(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: सिर पर बाइक उठाकर बस की छत तक ले गया शख्स, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- 'रियल बाहुबली'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों वास्तविक 'बाहुबली' और काल्पनिक 'बाहुबली' की बहस छिड़ी हुई है. सिहरन पैदा कर देनेवाले वीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों ने वीडियो शेयर करने को गरीबी का मजाक भी बताया है.
बाहुबली फिल्म में कई हैरतअंगेज लम्हें दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देते हैं. हालांकि, फिल्म में हम सभी जानते हैं कि तकनीक का इस्तेमाल ऑनस्क्रीन जादू पैदा करने के लिए किया गया था और उसका संबंध निश्चित तौर पर वास्तविक जिंदगी से नहीं है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो, हालांकि, ठीक इसके विपरीत नजारा पेश कर रहा है.
वास्तविक 'बाहुबली' बनाम काल्पनिक 'बाहुबली' की बहस
15 सेंकड के क्लिप में एक शख्स को सिर पर बाइक उठाकर सीढ़ी के जरिए बस की छत पर चढ़ते देखा जा सकता है. वीडियो में सिर पर बाइक उठानेवाला शख्स दिहाड़ी मजदूर लग रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मजदूर बिना किसी स्पेशल इफेक्ट्स के काम को अंजाम दे रहा है. रोमांच से भरपूर वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. यूजर क्लिप पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करने में लग गए हैं.
India is absolutely incredible...so much strength in such a small frame! pic.twitter.com/zm4R5cjT4w
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 22, 2021
सिहरन पैदा करनेवाला वीडियो सामने आने के बाद छिड़ी चर्चा
सिर पर बाइक उठाए बस की छत पर चढ़ते शख्स की वास्तविक जिंदगी का 'बाहुबली' और 'शक्तिमान' से तुलना की जा रही है. कुछ लोग तो उसे एक्शन फिल्मों के लिए चर्चित 'रजनीकांत का फैन' भी बता रहे हैं. लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इसके विपरीत मजदूर की दुर्दशा जाहिर करने को 'शर्मनाक' घटना बताया है. उनका कहना है कि पेट की खातिर कितना जोखिम भरा काम करना पड़ रहा है. कई अन्य सोशल मीडिया यूजर ने सवाल किया है कि कैसे गरीब लोगों को जिंदगी को सुधारा जा सकता है.
Feel kinda sad looking at this. How do we improve the opportunity availability to better one's life?
— Naveen Rao (@cesare_in) January 22, 2021
सिहरन पैदा कर देनेवाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ध्यानपूर्वक अपने सिर पर बाइक और सीढ़ी के बीच संतुलन बनाते हुए एक-एक कदम आगे बढ़ा रहा है. यहां तक कि मजदूर बस की छत पर पहुंचने में कामयाब हो जाता है. लोगों का अनुमान है कि बाइक का वजन 80 से 150 किलोग्राम के बीच रहा होगा. कई यूजर ने पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है कि ऐसी ताकत का देखना अतुलनीय है. इसलिए उस शख्स को वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ओलंपिक्स में भेजा जाना चाहिए.
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार नज़र आई बांग्लादेशी सेना की टुकड़ी
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के 38 पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस पदक’ से किया सम्मानित