PUB G News: ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ये लाइन आपके कई बार सुनी होगी. लेकिन ‘PubG’ ने बना दी जोड़ी, ऐसा आपने पहली बार सुना होगा. इंटरनेट के इस जमाने में दो अजनबियों का सोशल मीडिया पर ऑनलाइन मिलना, बाते शुरू होना और प्यार में पड़ जाना आम है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, लेकिन ये थोड़ा अलग है. इस बार प्यार मोहब्बत का इजहार सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि मशहूर गेम पबजी खेलते खेलते हुआ है.
गेम खेलते खेलते प्यार में पड़ गए दो अजनबी
दरअसल पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी का रहने वाला सैनूर आलम पबजी खेलने का शौकीन है. पबजी खेलने के दौरान इसकी मुलाकात कर्नाटक की फ्रिजा नाम की एक महिला से हुई. दोनों गेम खेलते खेलते प्यार में पड़ गए. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और प्यार की ये कहानी आगे बढ़ी.
पहले कभी एक दूसरे से न मिलने वाले सैनूर आलम और फ्रिजा का प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा. फिर एक दिन फ्रिजा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर सैनूरर आलम के गांव धूपगुड़ी पहुंची और सीधे उनके दरवाजे पर आकर ठहर गईं. जब सैनूर ने दरवाजा खोला तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गईं.
परिवारवालों ने धूम धाम से कराई शादी
सैनूर बताते हैं, ‘’जब मैंने फ्रिजा को अपने सामने खड़ा देखा तो मैं चौंक गया. मुझे उसके यहां आने की उम्मीद नहीं थी." इसके बाद दोनों की लव स्टोरी का पता उनके परिवार वालों को चला. इसके बाद परिवारवालों ने धूम धाम से दोनों की शादी करा दी.