Reasi Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले का मामला गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है. NIA ने 15 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस से रियासी आतंकी हमले का मामला अपने हाथ में ले लिया और गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एक नई प्राथमिकी दर्ज की.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि एनआईए इस हमले की हर एंगल से जांच करने वाली है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन हमलो के पीछे आतंकी कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जी रही है. मामले की जांच और अधिक जानकारी के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुल 50 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ की थी.
गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
जानकारी के मुताबिक यह निर्णय रविवार को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में लिया गया. गृहमंत्री अमित शाह के साफ निर्देश है कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना बहुत जरूरी है और किसी भी कीमत पर उन्हें फिर से पनपने नहीं दिया जा सकता. इतना ही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा कि आतंकियों का साथ देने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
अतिरिक्त फोर्स की भी होगी तैनाती
उन्होंने कहा कि इन दोनों अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और इसीलिए उन्होंने अधिकारियों से सभी मार्गों पर ज्यादा मुस्तैदी और सुरक्षा कड़ी किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा है कि यहां पर अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की जानी चाहिए.
9 जून हो हुआ था आतंकी हमला
मामला 9 जून का है जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- Kanchanjunga Express Accident Live: जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हुई, NDRF रेस्क्यू में जुटी, रेल मंत्री घटनास्थल पर रवाना