'जम्मू कश्मीर में फिदायीन हमले की तैयारी कर रहे आतंकी', सुरक्षाबलों का दावा, 48 घंटों के लिए जारी किया गया अलर्ट
J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अगले 48 घंटों में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलों का अलर्ट जारी किया है. बीते पांच दिनों में हमलों को देखते हुए ये अलर्ट जारी किए गए हैं.
J&K Police On High Alert: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अगले 48 घंटों में आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमलों का अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने राजौरी-पुंछ बेल्ट और जम्मू जिलों में सुरक्षा बलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस द्वारा 12 जून को लिए एक्शन के बाद पुंछ में सेना, जम्मू में CRPF और BSF, राजौरी-पुंछ और उधमपुर-रियासी रेंज के सीनियर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले आतंकवादी 48 घंटों में राजौरी जिले और जम्मू जिलों के सुंदरबनी, नौशेरा, लम्बेरी, अखनूर और दोमाना क्षेत्रों में आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे हैं. इनका निशाना सुरक्षा बलों, शिविरों, प्रतिष्ठानों पर हमला करने का हो सकता है. पुलिस ने सुरक्षा बलों से जनता को सतर्क करने का निर्देश दिया हैं.
इसलिए जारी किया अलर्ट
बीते पांच दिनों में हमलों को देखते हुए ये अलर्ट जारी किए गए हैं. रविवार को जम्मू संभाग में चार आतंकी हमले हुए, जिसमें नौ नागरिक, एक CRPF जवान और दो आतंकी मारे गए. इतना ही नहीं डोडा जिले से आतंकवादियों ने गंडोह और चत्तरगला क्षेत्र चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने थाथरी और गंडोह में एक्टिव चार आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं. वहीं इनकी जानकारी देने वालों को 5 लाख का इनाम भी देने की बात कही गई है.
50 लोगों हिरासत में
पुलिस ने रियासी में हुए हमले को लेकर 50 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 9 लोग मारे गए हैं. इन लोगों से आतंकियों को पकड़ने में मदद भी मिल सकती है. पुलिस ने अपने अभियान को विस्तार देते हुए अरनास और माहोर के दूर-दराज के इलाकों में भी तलाशी शुरू की है.
देंगे करारा जवाब
सांबा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने इलाके की जनता को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत अधिकारियों को सूचना देने का आग्रह किया है. जम्मू-कश्मीर डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां “जम्मू क्षेत्र में विदेशी आतंकवादियों को करारा जवाब देने की तैयारी कर रही हैं.