Rebati Mohan Das Resignation: त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर पद से रेबती मोहन दास ने दिया इस्तीफा, बनाए गए त्रिपुरा बीजेपी के उपाध्यक्ष
Rebati Mohan Das Resignation: रेबती मोहन दास ने कहा- लंबे समये से मैं मुख्यमंत्री से इस पद से उन्हें मुक्त करने का अनुरोध कर रहा था, क्योंकि मैं संगठन का आदमी हूं.
![Rebati Mohan Das Resignation: त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर पद से रेबती मोहन दास ने दिया इस्तीफा, बनाए गए त्रिपुरा बीजेपी के उपाध्यक्ष Rebati Mohan Das resigns from post of Tripura Assembly Speaker, appointed as Vice President of Tripura BJP Rebati Mohan Das Resignation: त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर पद से रेबती मोहन दास ने दिया इस्तीफा, बनाए गए त्रिपुरा बीजेपी के उपाध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/0c5be6ceddc192938f6f60b6adcff176_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rebati Mohan Das Resignation: रेबती मोहन दास ने निजी कारणों का हवाला देते हुए त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष पद से गुरूवार को अपना इस्तीफा दे दिया. उन्हें पार्टी ने त्रिपुरा बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया है. रेबती रमन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- “लंबे समये से मैं मुख्यमंत्री से इस पद से मुक्त करने का अनुरोध कर रहा था, क्योंकि मैं संगठन का आदमी हूं. इसलिए, मेरे लिए इस पर बरकरार रहना मुश्किल होगा.”
इस्तीफा देने के बाद रेबती मोहन दास ने आगे कहा- "चाहे झुंझलाहट से हो या मेरे अनुरोध को मानने के लिए, मुझे इस पद से मुक्त कर दिया गया है, और जिसके लिए मैं बीजेपी और सीएम बिप्लब देब को धन्यवाद देता हूं ... मैंने विधायक या भाजपा पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, मैं हूं अभी भी एक सदस्य हूं."
Tripura Assembly Speaker Rebati Mohan Das, resigned from his post today.
— ANI (@ANI) September 2, 2021
He says, "For a long time, I had been requesting the CM to relieve me from this post as I am a person of organisation, so it'll be tough for me to maintain this post." pic.twitter.com/9pdAAtikkk
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने पार्टी से मुझे संगठनात्मक कार्यों में वापस लाने का अनुरोध किया था. मैं पार्टी अध्यक्ष (माणिक साहा) और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे संगठन के लिए काम करने का मौका दिया." संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की गई कि दास को पार्टी की राज्य इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इस बीच, लोकसभा सदस्य प्रतिमा भौमिक ने बृहस्पतिवार को भाजपा की त्रिपुरा इकाई के उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया. वह जुलाई में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बनीं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)