Rebel MLAs: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से निकलकर पिछले 8 दिनों से असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) के होटल में डेरा डाले हुए बागी विधायकों ने आखिरकार गुवाहाटी शहर छोड़ ही दिया. बताया जा रहा है कि 21 जून से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके बागी विधायक यहां ठहरे हुए थे. ये लोग गोवा (Goa) के लिए रवाना हुए हैं. इन विधायकों को रेडिसन ब्लू होटल से निकलकर एयरपोर्ट (Airport) पर देखा गया है. यहां से इन लोगों ने महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गोवा के लिए फ्लाइट पकड़ ली है.


कहा ये भी जा रहा है कि ये लोग चार्टेड प्लेन से गोवा के लिए रवाना हुए हैं. सूत्रों के अनुसार गोवा के ताज रिजार्ट एंड कन्वेंशन सेंटर इनके लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और विधायक कल मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए सदन में जाएंगे.






तीन एसी बसें एयपोर्ट पर आईं छोड़ने


सूत्रों ने बताया कि असम राज्य परिवहन निगम की तीन वातानुकूलित बसें विधायकों को हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए रैडिसन ब्लू होटल पहुंची थी. इससे पहले, एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाहर संवाददाताओं से कहा था कि वह जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए गुरुवार को मुंबई लौटेंगे. कहा जा रहा है कि शिंदे पहले मुंबई पहुंचेगे फिर उनके विधायक फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे.


कल होगा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट


वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को विधानसभा (Assembly) में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) कराने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा है. राज्यपाल ने विधानसभा के सचिव को 30 जून को विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित कराने के लिए लिखा है. जिसका एकमात्र एजेंडा सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ विश्वासमत होगा. ये सत्र सुबह 11 बजे से आयोजित होगा और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट के बीच फिर SC पहुंचे नवाब मलिक और अनिल देशमुख, की ये मांग


ये भी पढ़ें: Maharashtra Floor Test: शिवसेना के बागी विधायकों के साथ कल मुंबई पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, कहा- 'हमारे पास है संख्याबल'