Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक हालात (Political Crisis) अस्थिर हो गए हैं. वहीं एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में शिवसेना विधायक गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) के रास्ते असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचे थे. जहां वह लग्जरी होटल में रह रहे हैं. जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे.


इसी बीच खबर मिल रही है कि लग्जरी होटल में प्रतिदिन खाने पर 8 लाख खर्च कर रहे बागी विधायकों ने मंगलवार रात फाइव स्टार होटल में साधारण दाल खिचड़ी खाई है. वहीं इससे पहले बागी शिवसेना विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने वाली नोटिस की सुनवाई में 11 जुलाई तक राहत मिलने पर सोमवार शाम बागी विधायकों ने इस फाइव स्टार होटल में महाराष्ट्रियन मालवानी मटन खाकर जश्न मनाया था.


असम के होटल में महाराष्ट्रियन खाने की डिमांड


समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गुवाहाटी के होटल में ठहरे विधायक अपने स्थानीय व्यंजन के बारे में बहुत संजीदा हैं. वह अनिवार्य रूप से महाराष्ट्रियन भोजन की मांग कर रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर शिंदे के कमरे में डेरा डाले हुए हैं और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं.


होटल में ही बिता रहे समय


जानकारी के अनुसार विधायक गुवाहाटी होटल की लॉबी में बातचीत करते, कभी-कभी स्विमिंग पूल के पास बैठे वहीं कुछ अपनी परिजनों से लंबी वीडियो कॉल करते और कुछ बोर्ड गेम खेलते हुए देखे जाते हैं. फिलहाल विधायकों को एक साथ रखने के लिए गुट के नेता एकनाथ शिंदे लगातार नियमित बैठकें ले रहे हैं और प्रेरक भाषण दे रहे हैं.


फडणवीस ने गर्वनर से की फ्लोर टेस्ट की मांग


बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार 28 जून के दिन काफी राजनीतिक सरगर्मी देखी गई. बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंगलवार दोपहर दिल्ली (Delhi) आए और फिर शाम को वापस मुंबई (Mumbai) पहुंच गवर्नर हाउस में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की है. देवेंद्र फडणवीस ने गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) की मांग उठाई है.


इसे भी पढ़ेंः
Udaipur Murder Case: उदयपुर में हत्या पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?


Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निमर्म हत्या पर क्या बोले राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला समेत ये नेता