हैदराबाद: आंध्र प्रदेश सीआईडी ने शुक्रवार रात नरसापुर लोकसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी के बागी सांसद रघु रामकृष्ण राजू को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किए गए राजू को विजयवाड़ा ले जाया गया. सीआईडी ने बताया, राजू पर आरोप है कि वह नफरत फैलाने वाले भाषणों से समुदायों में द्वेष फैलाने और सरकार के खिलाफ असंतोष को बढ़ावा देने के कृत्य में शामिल हैं. 


सांसद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-124 ए (राजद्रोह), 153ए (समुदायों में द्वेष उत्पन्न करना, 505 (बयान से तनाव पैदा करना), 120बी (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सांसद के खिलाफ सीआईडी में एडीजी पीवी सुनील कुमार (आईपीएस) के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है.


सांसद राजू ने करीब एक साल पहले वाईएसआर कांग्रेस से बगावत कर दी थी और कई महीनों से मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. गत कुछ दिनों से वह कोविड संकट के कुप्रबंधन को लेकर राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं. हैदराबाद स्थित आवास में सांसद जब अपना जन्मदिन मना रहे थे तभी सीआईडी ने उन्हें पकड़ा.


राजू के बेटे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया
गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजू के बेटे भरत ने कहा कि उनके पिता, जो मुश्किल से तीन महीने पहले दिल की सर्जरी के बाद स्वस्थ हो रहे हैं, उन्हें उनके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, वे वाई श्रेणी की सुरक्षा वाले एक सांसद को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं और वह भी दूसरे राज्य से. भरत ने यह भी कहा कि उनके पिता को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह राज्य सरकार की गलतियों पर सवाल उठा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
DRDO की कोरोना दवा 2DG अगले हफ्ते मार्केट में होगी लॉन्च, मरीज तेजी से ठीक होंगे


आंध्र प्रदेश का कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने पर विचार, सीएम जगनमोहन ने पीएम से की ये अपील