REC पावर डिस्ट्रिब्यूशन ने चीनी कंपनी को दिया झटका, स्मार्ट मीटर परियोजना का ठेका किया रद्द
आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन ने पिछले साल सितंबर में जम्मू कश्मीर में 1.155 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजना का काम टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरंग कंपनी को दिया था.
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी की इकाई आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर में स्मार्ट मीटर परियोजना से चीनी कंपनी को हटा दिया है. सरकार के ‘पूर्व संदर्भ देशों’ से उपकरणों के आयात को लेकर जारी आदेश के तुरंत बाद यह कदम उठाया गया है.
आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन लि. ने पिछले साल सितंबर में जम्मू कश्मीर में 1.155 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजना का काम टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरंग कंपनी लि. को दिया था.
एक बयान में आरईसीपीडीसीएल ने कहा कि परियोजना का आबंटन भारतीय कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरंग कंपनी लि. को दिया गया था. कंपनी ने परियोजना के लिये विभिन्न कल-पुर्जों के लिए उप-ठेकेदारों की सेवा ली.
बिजली मंत्रालय के पूर्व संदर्भित देशों या जिनके साथ भारत की सीमा लगती है, से किसी भी उपकरण के आयात से पहले मंजूरी की अनिवार्यता के आदेश के बाद कंपनी ने सभी नये/मौजूदा अनुबंधों की समीक्षा की. मंत्रालय ने मालवेर/ट्रोजन के जरिये साइबर हमले से बचने के लिये ये आदेश दिये.
बयान के अनुसार, ''यह आदेश जारी होने के बाद सभी नई /मौजूदा अनुबंधों की समीक्षा की जा रही है और समीक्षा के तहत जम्मू कश्मीर परियोजना के एक उप-ठेकेदार को चीनी कंपनी का अनुषंगी पाया गया. हालांकि, कंपनी भारत में पंजीकृत है और उसके विनिर्माण संयंत्र भी है.''
इसमें कहा गया है, ''उक्त उप-ठेकेदार को परियोजना से हटाने का निर्देश दिया गया है. इसका कारण उप-ठेकेदार को बनाये रखने के लिये पहले से मंजूरी लेनी होगी और आपूर्ति किये गये हर उपकरण की जांच की जरूरत होगी. इससे परियोजना के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलम्ब होगा.''
मुख्य ठेकेदार ने आरईसीपीडीसीएल को सूचित किया है कि उसने उप-ठेकेदार को हटा दिया है.
कांग्रेस के आरोप के बाद यह बयान जारी किया गया है. पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार का दावा है कि चीनी कंपनियों को भारत में काम करने से प्रतिबंधित किया जा रहा है लेकिन जम्मू कश्मीर में मीटर लगाने की परियोजना परोक्ष रूप से चीनी कंपनी को दी गई है और इस कंपनी ने पाकिस्तान में भी काम किया है.
हालांकि, कंपनी ने ठेकेदार का नाम नहीं बताया लेकिन कांग्रेस के अनुसार वह डोंगफांग इलेक्ट्रिक इंडिया है. यह चीनी बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी की भारतीय इकाई है.
आरईसीपीडीसीएन ने कहा, ''परियोजना के ठेके को एक साल पहले अंतिम रूप दिया गया था और इसीलिए इसे उसके बाद की घटनाओं से जोड़ना उचित नहीं है. कंपनी देश के कानूनों को अक्षरश: पालन करने के लिये प्रतिबद्ध है.''
ये भी पढ़ें:
चीन के दावों पर भारत ने कहा- सैन्य बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है
देश में कोरोना से हो रही मत्यु दर में लगातार गिरावट, अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में