Vaccination Certificate: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी (Corona Vaccine) टीके की दूसरी खुराक लिए बिना ही, पूर्ण टीकाकरण का सर्टिफिकेट (Vaccination Certification) मिलने का मामला सामने आया है. जिले की औसा तहसील के जवालगा गांव के निवासी विजयकुमार काकड़े (29) ने बताया कि उन्हें एक प्रमाणपत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने टीके की दूसरी खुराक ले ली है जबकि उन्हें दूसरी खुराक अभी नहीं लग पाई है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी मानवीय चूक के कारण ऐसा हुआ. काकड़े ने बताया कि उन्हें बुधवार को दूसरी खुराक लेने के लिए समय दिया गया था, लेकिन टीका लिए बिना ही उनके फोन पर एक संदेश आया, जिसमें लिखा था, ‘‘आपको शाम 4 बजकर 17 मिनट पर ‘कोविशील्ड’ की दूसरी खुराक दे दी गई है. आप अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र ‘डाउनलोड’ कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने लिंक पर क्लिक किया, तो मुझे मेरा पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखा. उसमें लिखा था कि मैंने औसा के नाथ सभाग्रह में टीका लगवाया है. हालांकि सभाग्रह के प्रबंधन का कहना है कि बुधवार को वहां कोई टीकाकरण शिविर नहीं लगा था.’ औसा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंगद जाधव से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि ऐसा ऑपरेटर द्वारा गलत फोन नंबर टाइप करने की वजह से हुआ है.
वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पार
बता दें कि देश में वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पार होने का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले सामने आए हैं. वहीं महामारी के कारण 231 मौतें हुईं. पिछले 24 घंटों में 18,641 लोग महामारी को हराकर रिकवर भी हुए है. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,35,14,449 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,75,745 लाख हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Xplained: ड्रग केस में नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच नई तकरार की वजह क्या है, जानिए NCP के NCB पर क्या आरोप हैं
PM Modi Address Nation: देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी- वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी नहीं होने दिया