नई दिल्ली: देश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में अबतक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 82,961 मरीज ठीक हुए हैं. इससे पहले एक दिन में रिकॉर्ड 73 हजार मरीज स्वस्थ हुए थे. देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से 4 गुणा ज्यादा है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में वायरस से रिकवर हो चुके मामलों की संख्या 39 लाख 42 हजार से ज्यादा है, जो एक्टिव केस की संख्या से 4 गुणा ज्यादा है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 95 हजार है.


3 महीने में 1 से 30 लाख मरीज रिकवर हुए
देश में तीन महीने के भीतर ही रिकवर मरीजों की संख्या एक लाख से 30 लाख तक पहुंच गई. तीन जून तक एक लाख लोग रिकवर हुए थे. इसके बाद चार सितंबर तक 30 लाख लोग रिकवर हो गए. 11 जून तक रिकवर मरीजों की संख्या 5 लाख हुई, 30 जुलाई तक 10 लाख, 10 अगस्त तक 15 लाख, 19 अगस्त तक 20 लाख, 27 अगस्त तक 25 लाख हुई.


ICMR के मुताबिक, 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 94 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों के हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को हुईं हैं.


ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना मामले 50 लाख के पार, 11 दिन में 10 लाख नए केस आए, अबतक 82 हजार मौत


होम लोन से आप क्या समझते हैं और ये क्यों जरूरी है?