BSF Record: पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और आतंकी साजिशों पर लगाम लगाने के लिए बीएसएफ ने अपने कम्युनिकेशन सिस्टम को मजबूत किया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस साल अब तक रिकॉर्ड 16 ड्रोन मार गिराए हैं. इसके साथ ही साल के अंत तक संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 


वार्षिक प्रेस ब्रीफिंग के मौके पर एएनआई से बात करते हुए बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह ने कहा कि ड्रोन के मोर्चे पर हमने अभी पूरी तरह से सफलता हासिल नहीं की है, लेकिन हमने तीन चार उपाय अपनाये हैं, जिससे ये रिकॉर्ड सफलता हाथ लगी है. 


उन्होंने आगे कहा कि हम आये दिन ड्रोन के मामले में सीमा पर नई-नई चुनौती देखते हैं. उन चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार प्रयास करते हैं. जिसमें हमें सफलता भी मिलती है, लेकिन अभी हमें उस स्तर की सफलता नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि हमने तीन-चार तरीके आजमाए हैं, जिससे बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.


ड्रोन-विरोधी सिस्टम लगाया गया
बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह ने आगे कहा कि हमने कुछ विशिष्ट स्थानों (भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ) पर कुछ ड्रोन-विरोधी सिस्टम स्थापित किए हैं. सीमा बहुत चौड़ी होने के कारण सभी जगहों पर ड्रोन रोधी प्रणाली नहीं लगाई जा सकती है. सिस्टम को एक-एक करके और जगहों पर इंस्टॉल किया जाएगा, जिससे सीमा के आस पास दुश्मनों के ड्रोन नहीं भटकेंगे.


नवंबर तक BSF ने मार गिराए 16 ड्रोन 
इसके अलावा, सिंह ने कहा कि बीएसएफ ने तीन-चार किलोमीटर के दायरे में गश्त शुरू कर दी है ताकि ड्रोनों द्वारा गिराए गए अवैध सामानों को उठाने वाले व्यक्ति को पकड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि तीन चार उपायों के बदौलत ही इस साल नवंबर तक हमने 16 ड्रोन मार गिराए हैं, जबकि पिछले साल केवल एक ड्रोन मार गिराया गया था. इस साल के अंत तक सेना द्वारा मार गिराए गए ड्रोनों की संख्या बढ़कर 25 हो सकती है.


क्या BSF ने चीन के ड्रोन को मार गिराया 
यह पूछे जाने पर कि क्या बीएसएफ द्वारा मार गिराए गए ड्रोन चीनी हैं या स्थानीय रूप से निर्मित हैं. इस पर पंकज सिंह ने कहा कि ड्रोन बाजार में उपलब्ध हैं. कोई भी इन ड्रोन को बाजार से खरीद सकता है और अगर उन्हें अवैध गतिविधियों में शामिल कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि बड़े ड्रोन का इस्तेमाल भारी मात्रा में ड्रग्स या हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के लिए किया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Viral Video: हाथियों ने किया कुछ ऐसा ब्रेकफास्ट, जिसका वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान