पीएम बोले- सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कहें गुड बाय, RSS ने आरक्षण पर दिया बड़ा बयान, पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में यात्री वाहनों के उत्पादन में 24.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि अगस्त महीने में कुल 2,77,432 यात्री वाहनों का उत्पादन हुआ है. पिछले साल इसी महीने में 3,67,094 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी खबरें
1. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यूएन के कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज के अधिवेशन में कहा कि हमने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को सिंगल यूज प्लास्टिक को गुड बाय कह देना चाहिए. पीएम ने कहा कि नकारात्मक सोच क्लाइमेट चेंज में रूकावट है. https://bit.ly/2k6R5Rp
2. आरएसएस ने आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक आरक्षण की जरूरत है, यह जारी रहना चाहिए. पुष्कर में चल रही आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के आखिरी दिन दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि समाज में सामाजिक और आर्थिक विषमता रहने के कारण आरक्षण की जरूरत है. जब तक इसके लाभार्थियों को इसकी जरूरत महसूस होती है, इसे जारी रखना चाहिए. https://bit.ly/2lZJ2q6
3. ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले 9 महीने से संकट जारी है. ऑटो कंपनियों की संस्था सियाम ने आंकड़े जारी कर बताया कि अगस्त 2019 में कार की सेल में 41% की गिरवाट हुई तो वहीं टू व्हीलर की बिक्री भी 22% कम हुई. पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में 24.42 % की गिरावट आई है. अगस्त महीने में पूरे ऑटो सेक्टर में बिक्री में 23.55% की कमी आई. https://bit.ly/2k7stYN
4. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने की बौखलाहट में पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को रिहा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक रिहा होते ही मसूद अजहर ने आतंकियों के लिए गाइडलाइन निकाली है. सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान सियालकोट सीमा पर बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. https://bit.ly/2kCtg46
5. एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. इस कटौती से होम लोन सस्ता हो जाएगा, नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. एक साल वाले लोन पर नई दरें अब 8.15 फीसदी होंगी. https://bit.ly/2kcuJ16
Birthday Special: वेटर से मॉडल और फिर लगातार 11 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय ऐसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार https://bit.ly/2lCGbmV
बिहार: बीजेपी नेता संजय पासवान की नीतीश कुमार को सलाह- सीएम की कुर्सी बीजेपी के लिए छोड़ दें https://bit.ly/2m6JmDI
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.