नई दिल्ली: भारत में एक तरफ जहां लगातार कोरोना संक्रमण में केस बढ़ रहे हैं वहीं साथ ही इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. भारत में कोरोना के कुल मामले 5,48,318 हैं जिसमें में से 3,21,722 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 12,010 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 58.67% हो गई है.
पिछले कुछ दिनों भारत में संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या एक्टिव पेशंट यानी जिनका इलाज चल रहा है उनसे ज्यादा है. भारत में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के 2,10,120 एक्टिव केस थे जबकि 3,21,722 ठीक हो चुके हैं. इन दोनों के बीच 1,11,602 का अंतर है और ये अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.
पिछले पांच दिनों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट देखे तो लगातर आंकड़े बढ़ते जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक
-25 जून को रिकवरी रेट 57.42%
-26 जून को रिकवरी रेट 58.24%
-27 जून को रिकवरी रेट 58.13%
-28 जून को रिकवरी रेट 58.56%
-29 जून को रिकवरी रेट 58.67%
भारत में जहां रिकवरी रेट बढ़ रहा है तो वहीं मृत्यु दर में गिरावट देखी जा रही है. इस समय भारत में मृत्यु दर 3% है. भारत सरकार के मुताबिक बाकी देशों की तुलना में भारत में हालात ठीक है और मृत्यु दर भी कम है.
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 5,48,318 मामले है, जिसमें से 2,10,120 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 16,475 मरीजों की मौत हो हुई है इस संक्रमण से. वहीं पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए है जबकि 380 मरीजों की मौत हुई है.