Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में बीते कुछ घंटों से हो रही बारिश ने राज्य के चार जिलों को काफी प्रभावित किया है. राज्य में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को बारिश के कारण लगे बिजली के झटके में तीन लोगों की मौत हो गई.
ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी का कहना है कि तमिलनाडु की लगातार हो रही बारिश आम लोगों के लिए समस्या का कारण बनती जा रही है. उन्होंने जानकारी दी है कि चेन्नई में मुसलाधार बारिश के कारण पेड़ गिरने के 27 मामले सामने आए हैं. वहीं शहर में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव को दूर करने के लिए 145 से अधिक पंप चल रहे हैं.
फिलहाल मौसम विभाग ने 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश कई आशंका जताते हुए चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने आज रात भारी बारिश और कल मध्यम बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल राजधानी चेन्नई में 17 सेमी तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में बाढ़ ला दी है. वहीं जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी बारिश में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के बीच चेन्नई के माउंट रोड पर जाम लग गया है. जिसके कारण यात्रियों को घर पहुंचने में काफी मुश्किलें हो रही हैं. वहीं चेन्नई मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक राहत का ऐलान किया है. चेन्नई मेट्रो का कहना है कि उसने यात्रियों को अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचने में मदद करने के लिए मेट्रो सर्विस को एक घंटे बढ़ा दिया है. जिसके कारण आज रात 12 बजे तक चेन्नई मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
Sharad Pawar ने कहा- PM Modi चाहते थे कि 2019 में Maharashtra में सरकार बनाने के लिए BJP-NCP गठबंधन कर ले
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चेन्नई के एमआरसी नगर में सबसे ज्यादा 17.65 सेमी बारिश दर्ज की गई. वहीं नुंगमबक्कम और मीनांबक्कम में क्रमश: 14.65 सेमी और 10 सेमी बारिश दर्ज की गई. फिलहाल आईएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के इलाकों में भारी से बहुत बारिश की होने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ेंः
Kalicharan को 2 दिनों की पुलिस रिमांड, महात्मा गांधी के खिलाफ की है अमर्यादित टिप्पणी