वायनाड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील
Heavy rain in Kerala:केरल में भारी वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियों के बढ़ते स्तर की वजह से वायनाड में 700 से अधिक लोगों को 22 शिविरों में स्थानांतरित किया गया है.
Heavy rain in Kerala: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को केरल के वायनाड और कन्नूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इसके अलावा आठ अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया. शेष छह जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 सेमी से 20 सेमी से अधिक बारिश का होता है. येलो अलर्ट में 6 से 11 सेमी के बीच बारिश होने की संभावना जताई जाती है.
कई घर हुए क्षतिग्रत
केरल के कई इलाकों, खासकर उत्तरी जिलों के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार (18 जुलाई) को भारी बारिश हुई थी. जिस वजह से यहां 29 घर क्षतिग्रस्त हो गए.
700 लोगों को किया गया शिफ्ट
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वायनाड में क्षेत्र से बहने वाली नदियों के जल स्तर में वृद्धि के बीच 700 से अधिक लोगों को 22 शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. उत्तरी केरल के कई जिलों में बाढ़, पेड़ गिरने और भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं.
राहुल गांधी ने जताई चिंता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में लगातार हो रही बारिश पर चिंता जताई है. उन्होंने बारिश की वजह से जाने गंवाने लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों को राहत पहुंचाने का भी आग्रह किया है.
The excessive rain in Kerala is highly concerning - my heart goes out to all those affected.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2024
Heartfelt condolences to those who have lost their loved ones. I urge Congress leaders & workers in the state to extend all possible help in relief and rescue operations.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'केरल में अत्यधिक बारिश चिंताजनक है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावितों के साथ हैं. जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके लिए सवेंदना है. मैं राज्य में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्यों में हर संभव मदद करने का आग्रह करता हूं.
यह भी पढ़े-‘पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा', CM योगी को मिली धमकी, सरकारी अमले में मचा हड़कंप