Odisha: ओडिशा के इस गांव में लाल चीटियों ने बोला धावा, पलायन को मजबूर हुए ग्रामीण
Red Ants: ओडिशा का एक गांव इन दिनों लाल चीटियों के आतंक से परेशान है. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ग्रामीण अब गांव से पलायन करने लगे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
Red Ants Attack In Odisha: घरों में अक्सर चीटियां दिखाई दे जाती हैं और ये पूरी तरह से सामान्य बात है. मगर क्या आपने कभी सुना है कि चीटियों ने इतना आतंक मचा दिया कि पूरे का पूरा गांव ही पलायन को मजबूर हो जाए. ये कर देने वाला मामला ओडिशा (Odisha) के पुरी जिले से सामने आया है.
ओडिशा के पुरी जिले (Puri) के ब्राह्मणवासी गांव में बाढ़ का पानी उतरा तो लाखों लाल चीटियों गांव पर धावा बोल दिया. हालात ये हो गए कि ग्राणीण अब इस गांव से पलायन को मजबूर हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिक गांव को इन जहरीली चींटियों से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे हैं.
चीटियों के काटने से हो रही दिक्कतें
ब्राह्मणवासी गांव में मकानों से लेकर पेड़ों तक, हर जगह इन चींटियों के झुंड मौजूद हैं. यहां बहुत से ग्रामीणों को इन चीटियों ने काटा है और इससे लोगों की त्वचा पर सूजन और जलन की शिकायतें सामने आ रही हैं. कीटनाशक पाउडर डालने के बावजूद इन लाल चीटियों से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है.
अचानक गांव में कहां से आई इतनी लाल चीटियां?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुबातिक, ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए यहां एक अभियान शुरू किया है. ओयूएटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय मोहंती ने बताया कि गांव नदी और झाड़ियों युक्त जंगल से घिरा है. उन्होंने बताया कि नदी किनारे और झाड़ियों में रहने वाली चीटियों ने गांव की ओर पलायन किया है, क्योंकि उनके निवास स्थान पानी में डूब गए थे.
'रानी चीटियों को मारना हमारा लक्ष्य'
वैज्ञानिक ने कहा कि इस समस्या को खत्म करने के लिए हमारा प्राथमिक लक्ष्य रानी चीटियों का पता लगाकर उन्हें मारना है, क्योंकि वे ही इलाके में चीटियों के विस्फोट के लिए जिम्मेदार हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि ओडिशा के इस गांव का लाल चीटियों के आतंक से कब तक राहत मिल पाती है.
ये भी पढ़ें- Minor Rape Case: ओडिशा में 3 साल पहले नाबालिग से किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की जेल की सजा
ये भी पढ़ें- Delhi: घरेलू विवाद में शख्स ने पत्नी और बच्चों पर किया चाकू से हमला, महिला की मौत, FIR दर्ज