नई दिल्ली: सभी ऐतिहासिक स्मारक जो कंटेनमेंट जोन में नहीं है, वे 6 जुलाई से खुल गए हैं. लेकिन कल सोमवार था और सोमवार के दिन लाल किला बंद होता है, इस वजह से आज मंगलवार को पहले दिन तकरीबन 3 महीने से ज्यादा वक्त के बाद लाल किला भी लोगों के लिए खुल गया है.
लाल किला खुलने के बाद घूमने के लिए कुछ लोग भी पुहंचे हैं. नियमों के मुताबिक ऐतिहासिक स्मारकों के लिए ऑनलाइन टिकट ही लिया जा सकता है. लाल किले में भी सभी टिकट काउंटर बंद हैं और कैश से टिकट नहीं खरीदा जा सकता. ऑनलाइन ही टिकट लिया जा रहा है. इसको और आसान बनाने के लिए और लोगों को इस बात की जानकारी देने के लिए लाल किले के कैंपस में टिकट काउंटर के बाहर बोर्ड्स लगा रखे हैं, जिसमें साफ तौर से सभी निर्देश दिए हुए हैं कि किस तरह से ई-टिकट लिया जा सकता है.
सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे इसके लिए एंट्री प्वाइंट पर 2 ग़ज़ की उचित दूरी के हिसाब से गोल घेरे बनाए गए हैं. ताकि लोग लाइन से जब एंट्री करें तो दूरी बना के रखें. एंट्री प्वाइंट पर सभी लोगों की ज़रूरी जानकारी भी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है. साथ ही एंट्री प्वाइंट पर जगह-जगह सैनिटाइजर रखे हुए हैं और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही ई-टिकट के जरिए लाल किले के अंदर जा सकते हैं
लाल किला घूमने के लिए पहुंचे लोगों में से एक दिल्ली का रहने वाला एक परिवार यहां पहुंचा जो अपने साथ बच्चों को भी लेकर आए हैं. इनका कहना है कि पूरी सावधानी के साथ घर से निकले हैं. बच्चों के लिए सैनिटाइजर लेकर आए हैं और साथ ही बाहर से कुछ लेकर खाना-पीना ना पड़े इसके लिए घर से ही खाना और पानी लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें:
लेह: क्या LAC पर पीछे हटना चीन की है कोई नई चाल? समझिए चीन से सावधान रहना क्यों जरूरी