नई दिल्लीः 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रिमांड खत्म होने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. क्राइम ब्रांच को दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश करना था लेकिन उसे तिहाड़ जेल में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. दरअसल क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो दीप सिद्धू की और रिमांड की जरूरत नहीं थी. इसलिए उसे तिहाड़ में ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया.
क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्धू की दो बार रिमांड ली. दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. क्योंकि मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी लिहाजा उसे क्राइम ब्रांच को सौप दिया गया था.
क्राइम ब्रांच को अदालत से दीप सिद्धू की पहले 7 दिन की रिमांड मिली थी. उस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. दीप सिद्धू और गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी इकबाल सिंह को लाल किले ले जाया गया. इतना ही नहीं दीप सिद्धू को उस रास्ते पर भी ले जाया गया जहां से वो फरार हुए था. इकबाल सिंह और दीप सिद्धु को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा चुकी है.
नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी और प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहराया था. हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी.
ग्वालियरः मालिक करता रहा रेप ड्राइवर चला रहा था गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार