कोरोना वायरस: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, यात्रियों की संख्या में करीब 70% की कमी
कोरोना वायरस के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन खाली नजर आया.वहीं यात्रियों की संख्या में करीब 70 प्रतिशत की कमी आई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. आज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच एबीपी न्यूज़ की टीम ने स्टेशन का दौरा किया तो देखा सभी ओर सफाई हो रही है, लेकिन यात्री नदारद हैं.
रेलवे स्टेशन पर टैक्सी का धंधा चौपट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि यात्रियों के कम हो जाने का असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ा है. एक टैक्सी ड्राइवर ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वो पिछले 20 साल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टैक्सी का काम कर रहा है लेकिन इस तरह का सन्नाटा और खालीपन उसने पहले कभी नहीं देखा.
खाली आ रही हैं ट्रेनें
नई दिल्ली स्टेशन पर सुबह दस बजे के करीब आने वाली कालका और अमृतसर शताब्दी आज लगभग खाली आई है. जो यात्री आए उन्होंने बताया कि ट्रेन में यात्री बहुत कम थे. उनके भी मन में एक डर बना हुआ है लेकिन वो हाथ साफ कर रहे हैं. उन्होंने मास्क पहन रखा है. फ्यूमिंग, फॉगिंग, स्प्रे और डिसइंफेक्शन के अन्य सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एबीपी न्यूज़ की टीम ने देखा कि डिब्रूगढ़ राजधानी के सभी दरवाजे बंद करके भीतर केमिकल युक्त फ्यूमिंग की गई. इस धुएं की पहुंच ट्रेन के उन हिस्सों में भी होती है जहां सफाई कर्मियों के हाथ नहीं पहुंचते हैं.
कोरोना हेल्पडेस्क भी है स्टेशन पर
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर स्थित कोरोना हेल्प डेस्क पर आम यात्रियों का निःशुल्क हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ कराया जा रहा है और थर्मल चेकिंग भी की जा रही है.
दफ्तरों में भी खास तैयारी है
स्टेशन पर स्थित स्टेशन सुपरिटेंडेंट राकेश शर्मा के दफ्तर में आयुर्वेदिक दवा से बने लोहबान को जलाया जा रहा है हर आने वाले को सैनिटाइजर का एक छोटा पैकेट भी भेंट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस के चलते जम्मू में सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के दिए गए आदेश
Coronavirus Tips: आयुर्वेद में छिपा है शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने का राज, जानें पांच तरीके