(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reduction On Fuel Prices: पेट्रोल की कीमतें कम किए जाने को लेकर क्या बोले एनसीपी चीफ शरद पवार ?
जनता को राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने का एलान किया है. केंद्र के फैसले के बाद देश में पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगी.
NCP Leader Sharad Pawar On Reduced Fule Price: महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करके राहत देने का एलान किया है. केंद्र के इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह कुछ नहीं से बेहतर है.
आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं. उनके इस फैसले से पेट्रोल की कीमतों में 9.5 रुपये लीटर और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी.
क्या गैस की कीमतों में भी की गई है कमी ?
इसके अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसका एलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी.
क्या रहा कांग्रेस का रिएक्शन ?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आगे लिखा कि आज डीजल की कीमत ₹96.67 लीटर है. आपका कहना है कि अब कीमत ₹7/लीटर कम हो जाएगी. 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, डीजल की कीमत ₹86.67 लीटर थी. 60 दिनों में, आपने डीजल की कीमत में ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹7/लीटर कम कर दिया. लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो.