REET Exam: राजस्थान में कल यानी रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन होगा. इसके लिए अजमेर जिले में कल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मोबाइल इंटरनेट, बल्क मैसेज/एमएमस, व्हाट्सएप, फेसबुक,ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया पर प्रतिबंध रहेगा. एक आधिकारिक आदेश में इस बात की जानकारी दी गई. हालांकि, लैंडलाइन, मोबाइल फोन और लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की वॉयस कॉल जारी रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि भर्ती परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया जाना आवश्यक है.
बता दें कि राजस्थान में अध्यापक भर्ती के लिए अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रविवार को होगी जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी एक दिन में इम्तिहान देंगे. राज्य सरकार ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी पुलिस व प्रशासनिक ताकत लगा दी है वहीं विभिन्न धार्मिक व गैर सरकारी संगठन भी मदद के लिए आगे आए हैं.
राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार परीक्षाओं की सुरक्षा व सुविधा के साथ परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने संवाददाताओं से कि इस परीक्षा के आयोजन से जुड़े सारे मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद निगाह रख रहे हैं और किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राजस्थान में तृतीय श्रेणी के लगभग 31000 अध्यापकों के लिए यह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 26 सितंबर को करवाई जा रही है और इसके लिये राज्यभर में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
भारतीय रेलवे ने इस परीक्षा को देखते हुए आगामी कई दिन दर्जन भर विशेष रेल चलाने और मौजूदा ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है. इस परीक्षा में नकल जैसी किसी भी गड़बड़ी को रोकना आयोजकों के लिए चुनौती है. परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कर रहा है. बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार 30000 से अधिक कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इसके अलावा हर चार परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ते की व्यवस्था जिला स्तर पर की गई है.