Amit Shah At Nrupatunga University: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के बेंगलुरू में नृपतुंगा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार उच्च शिक्षा में बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्रीय भाषाएं शिक्षा में क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाएंगी.


बसव जयंती, अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर कर्नाटक में अमित शाह ने नृपतुंगा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शिक्षा के आधार पर भारत को सुपरपावर बनाने का सपना देखा है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं और देश को बनाने में सभी ने अपनी-अपनी दृष्टि से योगदान दिया है. इस 75 वर्ष की यात्रा में देश ने कई मंजिलें पार की हैं.


पिछले 8 साल में 410 उच्च शिक्षा संस्थान बने हैं


अमित शाह ने कहा कि आजादी के 75 साल होने पर केंद्र सरकार सभी छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा करने की इच्छा रखती है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में 410 उच्च शिक्षा संस्थानों का स्थापित किया गया है जिनमें 7 आईआईएम, 15 एम्स और 6 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. उन्होंने कहा कि पहले नॉर्थ ईस्ट इलाके को नजरंदाज किया जाता था लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद सभी विकास के कामों में इस क्षेत्र को साथ में लेकर काम किया है. यहां तक कि शिक्षा के क्षेत्र में भी.लद्दाख में सिंधु यूनिवर्सिटी को स्थापित किया गया.


किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के चरित्र के अंदर निर्मित


अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के अंदर और युवाओं के चरित्र के अंदर निर्मित है. हमें युवाओं के भविष्य को सुधारना है. उनकी शिक्षा में और सुधार करना है. अमित शाह ने कहा कि जब देश अपनी स्वतंत्रता की प्लेटिनम जयंती मना रहा है तब 2022 में नृपतुंगा विश्वविद्यालय का उद्घाटन हो रहा है. इस मौके पर उन्होंने युवाओं से ये सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि अगले 25 वर्षों में जब देश अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाए तब  भारत 'विश्वगुरु' बन जाए. उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला, लेकिन हमारे पास देश के लिए जीने का मौका है. हमें संकल्प लेना होगा कि भारत 2047 तक विश्वगुरु बन जाएगा.


कर्नाटक के सीएम बोम्मई को दी बधाई


नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य बनने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बधाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य भारत को एक महान राष्ट्र बनाना है. ऐसा भारत जो लोगों को अवसर प्रदान करता है और युवाओं को दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि एनईपी भारतीय संस्कृति के साथ जागरूकता को मजबूत करने और भारत को एक ज्ञान महाशक्ति के रूप में विकसित करने पर भी जोर देती है. एनईपी क्षेत्रीय भाषा को भी महत्व देता है.


ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले- सीमाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर भारत अब US-Israel की तरह पटलवार करता है


ये भी पढ़ें: Karnataka Politics: कर्नाटक पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, क्या होगा नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में फेरबदल?