नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए एक मार्च यानी आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस साल बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्गों से यात्रा की शुरूआत 28 जून से होगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं. बोर्ड ने बाताय कि यात्रा से जुड़े सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.


ये लोग नहीं करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक 13 साल से कम और 75 साल के अधिक के व्यक्ति यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे. इसके साथ ही गर्भवती महिला और शारीरिक रूप से बीमार लोग भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.


इस बार बढाई गयी यात्रा की अवधि
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी बात ये है कि इस बार यात्रा की अवधि बढ़ाकर दो महीने कर दी गई है. साल 2017 में यात्रा 40 दि की ही थी. यात्रा की अवधि बढाए जाने से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे.