आज से इस राज्य में खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल, रेगुलर लगेंगी क्लासेस
राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि आज से झारखंड में सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लासेस लगेंगी. वहीं मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लासेस लगेंगी.
नई दिल्लीः लंबे समय के बाद आज से झारखंड में सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लासेस लगेंगी. राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 16 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से ही देशभर में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब संक्रमण दर कम होने के साथ ही धीरे-धीरे कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यालय पर बैठक कर बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलने का मन बना लिया है.
Regular classes for students of standard 10th to 12th to resume from December 16 in Jharkhand: Office of Banna Gupta, State Minister for Disaster Management Department
— ANI (@ANI) December 15, 2020
राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक कर चर्चा के दौरान इस फैसले पर सहमती जताई है कि झारखंड में 16 दिसंबर से फिर से कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित किया जाएगा. उनका कहना है कि ऐसा फैसला आने वाले समय में बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लासेस लगेंगी. शिक्षा मंत्री की बैठक में यह फैसला लिया गया है. स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में आम लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, इन चुनावी वादों को भी पूरा करेगी नीतीश सरकार
किसान आंदोलन के बीच कच्छ में सिख प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की 'मन की बात'