जम्मू कश्मीर की रहने वाली 124 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज बुधवार को ली है. डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत बारामूला के श्रकवारा ब्लॉक वगूरा की रहने वाली रेहति बेगम ने वैक्सीन का पहला टीका लगवाया. जम्मू कश्मीर के डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस ने इस बात की जानकारी दी. बारामूला के डिप्टी कमिश्नर ने ट्वीट करते हुए कहा- डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन मुहिम के तहत बारामूला के श्रकवारा ब्लॉक वगूरा की रहने वाली 124 वर्षीय रेहति बेगम ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.


जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1718 नए मामले


जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,718 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,94,078 हो गई जबकि 24 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,963 तक पहुंच गई है. नए मामलों में से 585 जम्मू जबकि 1,133 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं.


अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 31,579 है. अब तक 2 लाख 58 हजार 536 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पिछली शाम के बाद से म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के दो नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है.


जम्मू कश्मीर प्रशासन का अधिकारियों को लोगों से मिलने के निर्देश


कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर अथवा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जन शिकायतें सुनने और उन्हें दूर करने के लिये समय सारणी तैयार करने का निर्देश दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार का लोगों के साथ संचार प्रभावित हुआ है.

उन्होंने एक आदेश में कहा ‘‘इन मुद्दों/शिकायतों के निवारण को सुविधाजनक बनाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि सभी प्रशासनिक सचिव दैनिक आधार पर जन शिकायतों पर ध्यान देने के लिए यात्रा के दिनों को छोड़ कर दोपहर ढाई बजे से साढे तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगे. इसमें कहा गया है कि जन शिकायत के समाधान के लिये अधिकारियों की यह उपलब्धता व्यक्तिगत अथवा टेलीफोन या वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होगी.