Tihar Jail Latest News: केंद्रीय कारागार तिहाड़ जेल में अब एक बार फिर कैदियों से उनके रिश्तेदारों की मुलाकातें शुरू हो जाएंगी. आगामी 10 फरवरी से बंदियों के रिश्तेदार उनसे मुलाकात कर सकेंगे. कोरोना महामारी के चलते इन मुलाकातों पर रोक लगा दी गई थी. 


तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेलों में बंदी कैदियों से उनके रिश्तेदारों की मुलाकातों पर रोक लगा दी गई थी. अब इस महामारी के प्रकोप के कम होने के कारण बंदियों से उनके रिश्तेदार फिर मुलाकात कर सकेंगे. तिहाड़ जेल महानिदेशक के मुताबिक 10 फरवरी 2022 यानी अगले सप्ताह से बंदियों के रिश्तेदार मिल पाएंगे.


जेल प्रशासन ने प्रत्येक कैदी के लिए 15 दिनों में उसके रिश्तेदार या दोस्त से एक मुलाकात तय की है. यह भी कहा गया है कि इस मुलाकात के दौरान बंदी का केवल एक रिश्तेदार या दोस्त ही उससे मुलाकात कर सकता है. जेल प्रशासन के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से केवल एक रिश्तेदार या दोस्त की मुलाकात को अनुमति दी गई है, जिससे जेल परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो सके.


ध्यान रहे कि कोरोना महामारी के चलते इसके पहले भी तिहाड़ जेल में बंदियों से मुलाकात पर रोक लगाई जाती रही है. इस महामारी के कारण जेल में बंदी कई कैदी एवं जेल कर्मचारी, अधिकारी कोरोनावायरस के शिकार हो गए थे. कोरोना के मद्देनजर जेल प्रशासन ने सभी जिलों में इस बीमारी से बचने के लिए इस महामारी से प्रभावित कैदियों की पहचान कर उन्हें अलग वार्ड में रखने और उनकी मेडिकल जांच कराने का काम शुरू किया था. फिलहाल तिहाड़ जेल परिसर में भी इस बीमारी का प्रकोप कम बताया जा रहा है जिसके चलते मुलाकातें शुरू कर दी गई है.


Uttarakhand Election 2022: 'भारत में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राजा है', Rahul Gandhi ने सियासी रण में PM Modi पर कसा तंज


Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी