नई दिल्ली: राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में गिरफ्तार जेएनयू स्कॉलर शरजील इमाम के समर्थन में आज जेएनयू में कुछ छात्रों ने पोस्टर दिखाए और जमकर नारेबाजी की. छात्र शरजील इमाम को तुरंत रिहा करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पोस्टर्स के जरिए छात्र ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि चक्काजाम करना राष्ट्रद्रोह नहीं है, इतना ही नहीं कुछ पोस्टर्स पर छात्रों ने लिखा था 'शरजील तेरे संघर्ष से, इंकलाब आएगा'.
साथ ही साथ प्रदर्शनकारी छात्रों ने जेएनयू छात्रसंघ पर शरजील का समर्थन न करने का आरोप भी लगाया. दरअसल, शरजील इमाम को 'असम को भारत से अलग करने' जैसे कुछ बयानों के लिए राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है. जेएनयू में आज छात्रों का ये प्रदर्शन कैम्पस में आयोजित 'इंडिया माई वैलेंटाइन' प्रोग्राम के दौरान हुआ.
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर आज जेएनयू में 'इंडिया माई वैलेंटाइन' प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर और उनके कुछ साथियों ने मिलकर किया था. प्रोग्राम में कई मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन्स ने परफॉर्म किया जिनमें मानिक माहना, वरुण ठाकुर, अदिति मित्तल और संजय राजौरा शामिल रहे. इनके अलावा संगीतकार पूजन साहिल, पत्रकार फे डिसूजा और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
हालांकि, जब प्रोग्राम की ऑर्गनाइजर स्वरा भास्कर से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शरजील इमाम चक्का जाम की बात कर रहे थे, जो कि विरोध का एक तरीका है. एक तबका मानता है कि चक्का जाम कराने के लिए राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कुछ ज्यादा है. इसपर वाद-विवाद है. हालांकि वो किसी के पक्ष में नहीं हैं. अगर जिन्हें लगता है कि शरजील पर राष्ट्रद्रोह नहीं लगना चाहिए, वो पोस्टर लेकर आ सकते हैं.