नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले के बाद पीएम मोदी ने दोनों प्रदेशों के विकास को लेकर प्रतिबद्धता की बात कही थी.अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए निवेश करने को तैयार हैं.


मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए तत्परता से काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए आप कई बड़ी घोषणाएं देखेंगे. मुकेश अंबानी ने कहा,'' हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास और वहां के लोगों की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं. रिलायंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकासात्मक गतिविधियों के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाएगी”.


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में अद्योगपतियों से जम्मू कश्मीर में निवेश करने की अपील की थी.


यह भी देखें