Reliance AGM 2022 Live Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज वार्षिक आम बैठक (AGM) है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बैठक में 5जी समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. इस पर निवेशकों और विश्लेषकों की नजरें बनी हुई हैं. रिलायंस की एजीएम दो बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुरू होगी. मुकेश अंबानी इस बैठक को संबोधित करेंगे, वहीं, कंपनी बोर्ड और सहायक कंपनियों के अन्य सदस्य भी बैठक में को संबोधित कर सकते हैं. रिलायंस की इस बैठक को आम जनता कैसे लाइव देख सकती है, इस बारे में यहां जानकारी दी जा रही है.
रिलायंस की एजीएम को कई प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इनमें जियो मीट, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और कू सोशल प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
इन लिंक्स पर क्लिक करके देखी जा सकती है रिलायंस की एजीएम
जियो मीट पर एजीएम देखने के लिए OTHERS पर क्लिक करें, अपने नाम और संस्थान की जानकारी भरें, कैप्चा कोड डालें और एजीएम देखें. बैठक शुरू होने से तीस मिनट पहले यूजर्स को इस माध्यम से जुड़ने की एक्सेस उपलब्ध हो जाएगी.
RTMP URL: DIRECT RECEIVE से भी बैठक देखी जा सकेगी. इसके लिए Primary Stream Link- rtmp://136.233.57.194:1935/event/RILAGM_MAIN2022 पर क्लिक करें. इसका सेकेंडरी लिंक भी दिया गया है, जो Secondary Stream Link- rtmp://136.233.57.194:1935/event/RILAGM_BKP2022 है.
यूट्यूब से भी जुड़ा जा सकता है. इसके लिए Reliance Updates Channel पर जाएं, इस लिंक https://www.youtube.com/user/flameoftruth2014 पर क्लिक करें या Playback URL: https://youtu.be/TS8FYk5RhlY पर क्लिक कर एजीएम देखें.
फेसबुक पर इन माध्यमों से एजीएम देख सकते हैं
Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited
Playback URL: https://www.facebook.com/events/610199153827102/
Jio Page: https://www.facebook.com/Jio
Playback URL: https://www.facebook.com/events/484097953163347/
ट्विटर पर इन हैंडल से एजीएम देखें
@FlameOfTruth (https://twitter.com/flameoftruth)
Playback URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1PlJQaOpPDVJE
@RelianceJio (https://twitter.com/reliancejio)
Playback URL: https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxyDWvjgkJM
कू के जरिये @RelianceUpdates (https://kooapp.com/profile/RelianceUpdates) या Playback URL: https://www.kooapp.com/koo/RelianceUpdates/7c68d5a8-4e12-4e52-9491-62e5524174e7 पर क्लिक कर रिलायंस की वार्षिक आम बैठक देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें