रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिले धमकी भरे 5 ईमेल, मचा हड़कंप, मुंबई पुलिस ने दबोचे 2 आरोपी
Mukesh Ambani: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी को जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी भरे 5 ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुजरात और तेलंगाना के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
Mukesh Ambani Death Threat: मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक गुजरात और दूसरा तेलंगाना का निवासी है.
आरोपियों की पहचान गुजरात के शादाब खान (21) के रूप में की गई है. खान को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. जबकि, तेलंगाना निवासी गणेश वनपर्थी (19) को गामदेवी पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया था.
पिछले एक हफ्ते में 5 ईमेल भेजने का आरोप
दोनों आरोपियों पर पिछले एक हफ्ते में कम से कम 5 ईमेल भेजने का आरोप लगाया गया है. जिसमें जान से मारने की धमकी के साथ 20 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये, 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये तक की जबरन वसूली की मांग की गई.
भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी
भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे कॉर्पोरेट और राजनीतिक हलकों में चिंता बढ़ गई. तकनीक की मदद से गामदेवी पुलिस ने उनके कंप्यूटर के आईपी एड्रेस के माध्यम से वानापर्थी का पता लगाने में कामयाबी हासिल की. एक टीम को वारंगल में उस स्थान पर भेजा, जहां पुलिस को उस ईमेल के सबूत मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया जो उसने उद्योगपति को भेजा था.
गुजरात के आरोपी ने मांगी थी 20 करोड़ रुपये की फिरौती
गुजरात के जिस युवक ने सबसे पहले 20 करोड़ रुपये की मांग की थी, उसने अंबानी को चेतावनी दी थी कि अगर वह रकम देने में नाकाम रहे, तो देश के सर्वश्रेष्ठ शूटर्स की ओर से उन्हें मार दिया जाएगा. उसने पिछले एक सप्ताह में कम से कम 3 और ईमेल भेजे.
'आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस'
अधिकारियों ने कहा कि दोनों पर जबरन वसूली के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने, आपराधिक धमकी देने और अन्य से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Threat: मुकेश अंबानी को जान से मारने की मिली तीसरी धमकी, 400 करोड़ रुपये की डिमांड