COVID 19 के खिलाफ जंग में जुटी है रिलायंस की टीम, नीता अंबानी बोलीं- हम सब साथ मिलकर लड़ाई को जीतेंगे
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रिलायंस फाउंडेशन अहम भूमिका में निभा रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. इस लड़ाई में रिलायंस फाउंडेशन अहम भूमिका निभा रहा है. रिलायंस फाउंडेशन ने इसी के मद्देनजर कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'कर दे मेरे हवाले, है तेरे दर्द ये सारे...'गाना चल रहा है. वीडियो के आखिरी में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी कहती हैं, ''हम सब साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे.''
गाने के बोल हैं-
कर दे मेरे हवाले तेरे दर्द ये सारे सीने से लगा लूं उनको मैं मां तेरे आंसू मैं चुरा लूं पलकों पे मैं सजा लूं झूकने न देंगे सर कभी तेरा जीता रहे मेरा इंडिया
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रिलायंस लाइफ साइंस टीम ने भारत का सबसे बड़ा कोविड टेस्ट का लैब बनाया है जहां हर दिन 3500 टेस्ट होते हैं. इसके अलावा रिलायंस ने भारत का पहला कोविड-19 स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल भी बनाया है.
रिलायंस 100000 PPEs और मास्क हर दिन अपने स्पेशल फैक्ट्री में तैयार करता है. अभी तक रिलायंस की टीम ने 4 करोड़ लोगों को फ्री खाना खिलाया है. रिलायंस की टीम ने लाखों परिवारों को ग्रोसरी प्रोडक्ट दिए हैं. इतना ही नहीं रिलायंस जियो की टीम भारत में सभी को अपने नेटवर्क के जरिए कनेक्टेड रख रही है.