नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन जारी है. लोग अपने घरों के अंदर रह रहे हैं. ऐसे में खुले आसमान में रहने वाले पशु-पक्षियों को खाना-पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है. ऐसे में रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने इन पशु-पक्षियों के लिए खास पहल की है. फाउंडेशन पशु-पक्षियों तक खाना पहुंचा रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन ने #CoronaHaaregaIndiaJeetega के साथ ट्वीट किया, ''जैसा कि हमने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी हुई है, इस दौरान सड़कों पर आवारा जानवरों के लिए भी सोचना जरूरी है. रिलायस फाउंडेशन आवारा जानवरों को सूखा चारा, पक्षियों को दाना और आवारा कुत्तों को खिलाने में मदद कर रही है.''
कोरोना वायरस का मामला भारत में सामने आने के बाद रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने इसके खिलाफ जंग में योगदान देने का एलान किया था. रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था. रिलायंस ने मास्क और हजारों की संख्या में PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी तैयार किया है.