COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में लगी Reliance Foundation की मेडिकल टीम, कहा- कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा
कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के प्रयासों में रिलायंस फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है. देशभर में Reliance Foundation की मेडिकल टीम काम कर रही है.
मुंबई: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में लगातार बढ़ रही है. COVID-19 के फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटा है. फाउंडेशन की मेडिकल टीम 24 घंटे काम कर रही है.
रिलायंस फाउंडेशन ने मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाते हुए गुरुवार को #CoronaHaaregaIndiaJeetega के साथ ट्वीट किया. कहा, ''हम आरएफ (रिलायंस फाउंडेशन) अस्पताल और देशभर में COVID 19 के खिलाफ लड़ रहे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के प्रयासों और बलिदानों का सम्मान करते हैं.'' इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रयासों को सराहा.
We recognise the efforts & sacrifices of the entire medical team of @RFhospital & the larger network of healthcare professionals across the nation who are leading India’s fight against #COVID19. We owe you all a great deal @IMAIndiaOrg @mybmc #CoronaHaaregaIndiaJeetega #RILHeroes pic.twitter.com/cSrdSUeklZ
— Reliance Foundation (@ril_foundation) April 2, 2020
बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पहले ही एकजुटता जता चुकी हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था, ''रिलायंस फाउंडेशन अपने देशवासियों और महिलाओं के साथ मजबूती से खड़ा हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली पंक्ति में इससे लड़ रहे हैं.''
रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोविड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया है. रिलायंस 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी तैयार कर रहा है.