मुंबई: दो आरआईएल संस्थानों, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन (Sir H.N. Reliance Foundation) और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DhirubhaiAmbani International School) ने प्रतिष्ठित टाइम्स ऑफ इंडिया रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया स्कूल सर्वेक्षण 2021
टाइम्स ऑफ इंडिया के स्कूल सर्वेक्षण में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को फिर से सर्वश्रेष्ठ स्कूल का दर्जा दिया गया है. यह नीता अंबानी की दूरदृष्टि, नेतृत्व और प्रयासों की मान्यता है. शोध का प्राथमिक उद्देश्य मुंबई के शीर्ष स्कूलों की सूची तक पहुंचना था. 




स्वास्थ्य सर्वेक्षण 
टाइम्स ऑफ इंडिया के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को नंबर 1 पर रखा गया है. शोध अध्ययन का उद्देश्य 2020-21 के लिए भारत के शीर्ष मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की सूची तक पहुंचना था. सूची में शामिल चीजों में कम से कम तीन या अधिक महत्वपूर्ण देखभाल विशेषता विभाग (ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, बाल रोग, स्त्री रोग / प्रसूति, न्यूरोलॉजी, आपातकालीन और आघात और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी / हेपेटोलॉजी) शामिल थे.


रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि टाइम्स ऑफ इंडिया मल्टी-स्पेशलिटी सर्वे 2021 ने सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को पश्चिमी क्षेत्र और मुंबई में नंबर 1 अस्पताल के रूप में स्थान दिया गया है. नीता अंबानी ने कहा कि वह मानवता के लिए निस्वार्थ और अथक सेवा के लिए डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों की पूरी टीम की भावना को सलाम करती हैं. 


यह भी पढ़ें:


Modi Govt Relief: सरकार ने पेंशनधारकों के लिए किया जरूरी ऐलान, फैमली पेंशन के लिए दी गई ये नई राहत


 FASTAG Petrol Diesel: अब पेट्रोल-डीजल का बिल भरने के भी काम आएगा फास्टैग, जानिए किस करार के तहत मिलेगी सुविधा


Insurance Scheme: सरकार दे रही है 330 रुपये सालाना पर 2 लाख का बीमा, आपने लिया इस स्कीम का फायदा?