Mukesh Ambani Donation: मुकेश अंबानी ने तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में किया दान, जानिए कितनी रकम चढ़ाई
Donation In Venkateshwara Temple: रिलायंस कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए और डेढ़ करोड़ रुपये दान में चढ़ाए. इसके बाद उन्होंने हाथियों को खाना भी खिलाया.
Venkateshwar Temple: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के सीएमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शुक्रवार को तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateshwar) के मंदिर (Temple) में डेढ़ करोड़ रुपये का दान दिया. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के प्रति भरपूर श्रद्धा रखने वाले अंबानी शुक्रवार तड़के मंदिर पहुंचे. उनके साथ एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट और आरआईएल के अन्य अधिकारी थे.
अधिकारी ने कहा कि अंबानी ने पूजा-अर्चना के बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए. वेंकट धर्म रेड्डी को 1.5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा.
मंदिर में हाथियों को खिलाया खाना
तिरुमला में पहाड़ी स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ समय बिताने के बाद अंबानी, राधिका मर्चेंट और अन्य ने सूर्योदय के समय गर्भगृह में पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किये गये अभिषेकम में भाग लिया, जो करीब एक घंटे तक चला. अधिकारी ने बताया कि अंबानी ने मंदिर में हाथियों को खाना भी खिलाया.
चारधाम बोर्ड को भी दिया था 5 करोड़ का दान
मुकेश अंबानी का परिवार दान करने में हमेशा आगे रहता है. साथ ही उनका परिवार धार्मिक मामलों में भी काफी रुचि रखता है और कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के चारधाम बोर्ड को 5 करोड़ रुपये दान किए थे. ये दान उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने किया था.
क्यों दिया दान
दरअसल, कोरोना के दौरान मंदिर (Temple) के बंद होने के कारण प्रबंधन और पूजा-अर्चना (Worship) ठप हो गई थी. इससे चारधाम बोर्ड को आर्थिक संकट (Financial Crisis) का सामना करना पड़ा. बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन (Salary) का भुगतान करना मुश्किल था. अंबानी परिवार (Ambani Family) से प्राप्त धन का उपयोग धार्मिक स्थलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत (Strong) करने और यात्रियों की सुविधा के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-