मुंबई: हर साल होने वाली रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग आज सुबह 11 बजे होगी. 42वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग मुंबई के बिरला मातोश्री सभागार में होगी. इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का भाषण होगा. उम्मीद है कि आज जिओ गीगा फाइबर और जिओ फोन-3 समेत कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.


नेक्स्ट जनरेशन जिओ फोन भी पेश कर सकती है कंपनी


कंपनी कमर्शियल जियो गीगाफाइबर के रोलआउट के संदर्भ में कुछ जानकारियां दे सकती है. साथ ही कंपनी नेक्स्ट जनरेशन जिओ फोन को भी पेश कर सकती है. चर्चा है कि इसे जियोफोन 3 कहा जाएगा. फिलहाल जिओफोन 3 को लेकर कोई आधकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पिछले दो एजीएम में रिलायंस जियो द्वारा जियोफोन के दो मॉडलों को उतारा गया है, ऐसे में इस बार नए जियो फोन मॉडल को उतारे जाने की उम्मीद की जा रही है.


पिछले साल एजीएम के दौरान रिलायंस जियो ने आधिकारिक तौर पर जियो गीगाफाइबर का ऐलान किया था. हालांकि अब तक इस ब्रॉडबैंड नेटवर्क का कमर्शियल रोलआउट नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जियो द्वारा इसके विस्तृत प्लान के बारे में बताया जाएगा.


गीगाफाइनबर के प्लान्स-ऑफर्स के बारे में जानकारी दे सकती है कंपनी


कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी गीगाफाइनबर के मंथली प्लान्स की कीमत और ऑफर्स के बारे में जानकारी दे सकती है. फिलहाल इसका प्रीव्यू कुछ यूजर्स को दिया जा रहा है. जहां ग्राहकों से 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है.


यह भी पढें-
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली ईद आज, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम


पी चिदंबरम बोले- जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल होता तो अनुच्छेद 370 नहीं हटाती बीजेपी

दूसरा वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया, शतकवीर कोहली ने तोड़ा मियांदाद का रिकॉर्ड

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ से अबतक 183 लोगों की मौत, हालात बेहद खराब