#NayeIndiaKaNayaJosh: नए इंडिया के सफर में टेक्नोलॉजी से लोगों की जिंदगी बदल रहा है रिलायंस
रिलायंस जियो टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों की जिंदगी बदल रहा है. इसी को दर्शाते हुए कंपनी ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है.
नई दिल्ली: लोगों को टेक्नोलॉजी मुहैया कराने के मोर्च पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड काफी आगे निकल चुका है. आए दिन अपने उपभोक्ताओं को नई-नई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, ताकि जिंदगी और आसान बने. इसी को दर्शाते हुए रिलायंस ने 'नए इंडिया का नया जोश...' थीम पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इस वीडियो में Jio5G, जियो मार्ट, जियो किसान, जियो हेल्थ का जिक्र है.
गाने के बोल इस प्रकार हैं- आने वाले कल की दस्तक हमें सुनाई देती है नई मंजिल है जिस ओर हमें वो दिशा दिखाई देती है नए इंडिया का नया जोश
नए इंडिया का नया जोश नए जोश से निकल पड़े हम आने वाला कल होगा हमारा नए इंडिया का नया जोश.
फिल्म में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटी रिलायंस की टीम को भी फीचर किया गया है. साथ ही रिलायंस की टेक्नोलॉजी की वजह से लोगों की जिंदगी में किस तरह की तब्दीली आ रही है वीडिया में दिखाया गया है.