1. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट में वहां के बागी विधायकों की याचिका पर चल रही कार्रवाई को रोकने से मना कर दिया है. यानी हाई कोर्ट कल पायलट खेमे के बागी विधायकों की याचिका पर फैसला देगा. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि हाई कोर्ट के फैसले पर अमल फिलहाल नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट 27 जुलाई को मामले में आगे की सुनवाई करेगा. https://bit.ly/3eTmHAr


2. जयपुर की एक अदालत ने राजस्थान पुलिस को उस शिकायत की जांच के निर्देश दिए हैं जिसमें क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं. यह घटनाक्रम कांग्रेस के इन आरोपों के बीच सामने आया है कि अशोक गहलोत की सरकार को गिराने में शेखावत शामिल हैं. https://bit.ly/30Dvlhs

3. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके तहत‌ अब सेना की दस कॉम्बेट-सपोर्ट आर्म्स में स्थायी कमीशन मिल सकेगा यानि वे 20 साल से ज्यादा तक अपनी सेवाएं दे सकेंगी और कर्नल रैंक तक पहुंचकर यूनिट की कमान भी संभाल सकती हैं. https://bit.ly/30FMW8j

4. भारत में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आये हैं. भारत में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर की बात करें तो 63.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 29,557 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. https://bit.ly/30HQo27

5. महानायक अमिताभ बच्चन ने मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए उन दावों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "ये ठीक नहीं है, गैरजिम्मेदाराना, फेक और असंशोधनीय झूठ." https://bit.ly/2CUp20F

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.