पटना: चमकी बुखार से कराह रहे बिहार में मानसून की बारिश थोड़ी राहत लेकर आई है. आज राजधानी पटना और चमकी बुखार से पीड़ित मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि मानसून की इस बारिश से बिहार के कई जिलों में फैल रहे चमकी बुखार के वायरस का असर कम करने में मदद करेगी. बता दें कि मुजफ्फरपुर में 144 बच्चों समेत बुखार से पूरे राज्य में अबतक 160 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.


सामान्य से नीचे हुआ अधिकतम तापमान


दरअसल, मॉनसून समूचे राज्य में पहुंच गया है. मौसम केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पटना मौसम केंद्र के मुताबिक बिहार के उत्तर पूर्व जिलों में मॉनसून ने शुक्रवार को दस्तक दी थी और यह शनिवार को समूचे राज्य में पहुंच गया. राज्य में विभिन्न शहरों और कस्बों में अच्छी बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया.


चमकी बुखार: मुजफ्फरपुर के जिस अस्पताल में हो रही हैं मौतें, उसके पास मिला मानव कंकालों का ढेर


इस साल जून की शुरूआत से ही पटना और इसके आसपास के इलाके लू का सामना कर रहे हैं. मौसम केंद्र के अधिकारी ने बताया कि पटना में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 33 मिमी बारिश हुई. शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 32. 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.


अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया


उन्होंने बताया कि गया में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भागलपुर और पूर्णिया में यह क्रमश: 36 और 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर और पूर्णिया में क्रमश: 3.2 मिमी और 0.3 मिमी बारिश दर्ज की गई.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार को पटना के आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है जबकि गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी आसमान में बादल छाये रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


शमी की हैट्रिक से भारत ने वर्ल्ड कप में पूरा किया जीत का अर्धशतक, अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के कीगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर


अमेठी से राहुल गांधी की हार पर बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद- मोदी के सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया


'हलाला' पर ABP न्यूज का बड़ा खुलासा ! प्रथा के नाम पर मौलवियों का खेल हुआ बेनकाब | ऑपरेशन 'हलाला'