देश में बीते 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है. इसकी वजह समझना तो मुश्किल ही होगा जब ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर के पार जा पहुंची है जो 70 तक जल्द जा पहुंचेगी.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 प्रति लीटर
बात अगर राजधानी की करें तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है तो वहीं, डीजल की कीमत 81.47 प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 है वहीं, डीजल 88.60 प्रति लीटर है. कोलकाता की बात करें तो शहर में 84.35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 91.35 प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 86.45 रुपये प्रति लीटर है वहीं, डीजल 93.11 रुपये पर है.
कीमतों में आखरी बदलाव 27 फरवरी को
आपको बता दें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 27 फरवरी को आखरी बदलाव देखने को मिला था. 28 फरवरी से आज तक कीमतो में स्थिरता बनी हुई है. हर दिन सुबह 6 बजे कीमतों में बदलाव दर्ज होता है लेकिन पिछले 10 दिन से कीमत वैसे के वैसे ही बने हुए है.
यह भी पढ़ें.
Uttarakhand: विधायक दल की बैठक में तय होगा अगले मुख्यमंत्री का नाम, इन चेहरों को लेकर चर्चा तेज
हरियाणा: दुष्यंत चौटाला के विधायक का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 15 दिनों में किसानों के मुद्दे हल करे नहीं तो...
Petrol Diesel Price Today: लगातार 10वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी बरकरार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Mar 2021 09:23 AM (IST)
Petrol Diesel Price Hike Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते 10 दिन से किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. दामों में आखरी बदलाव 27 फरवरी को देखने को मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -