Religion Change: मुंबई से महज कुछ ही किलोमीटर के दूरी पर स्थित पालघर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कुछ लोग अशिक्षित लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे. आरोपियों ने दावा किया कि अगर वो धर्मपरिवर्तन करेंगे तो उनके सारे दुःख दूर हो जाएंगे. इसी बीच इस बात की जानकारी स्थानीय हिंदू संगठन को मिली तो यह मामला सामने आया. अब इस मामले में पुलिस ने चार लोगों की हिरासत में लिया है.


मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोग
आपको बता दें कि पालघर के दहानु इलाके के तलावपाड़ा इलाके में चार इसाई धर्म के प्रचारक एक महिला के घर जाकर उसे अपने धर्म के बारे में बता रहे थे. प्रचारक दावा कर रहे थे कि अगर वो धर्मपरिवर्तन करती है तो उसके सारे दुःख दूर हो जाएंगे. यही नहीं इसके अलावा महिला को पैसे भी मिलेंगे, प्रचारक महिला से बात ही कर रहा था कि तभी हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग वहां पहुंच गए और मामला सबके सामने खुलकर आ गया. इसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस के पास ले जाया गया तब पता चला की इन लोगों ने एन्वेलप में स्थानीय आदिवासियों के कुटुंब प्रमुखों के नाम से पैसे लाए थे.


'चुनाव के बाद मैं सीएम नहीं बनना चाहता था', आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जानें नीतीश का पहला रिएक्शन


प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन
पालघर के दहानु, तलासरी, जव्हार, विक्रमगढ़ जैसी वो जगहें हैं जहां आर्थिक रूप के कमजोर आदिवासी लोग रहते हैं. इन इलाकों में इनका इसाई धर्म में जाना या उन्हें धर्मांतरण करवाना कोई नई बात नहीं है. आरोप यह भी है कि इन इलाकों में हजारों लोगों का इसाई धर्मांतरण करवाया गया है. आरोप यह भी है कि वहां रहने वाले आदिवासियों को तरह-तरह के आश्वासन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मनाया जाता है. दहानु पुलिस ने हिंदू संगठन की शिकायत पर इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ,295,448 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है.


India At 2047: लक्ष्य से कम, फिर भी भारत के दूरसंचार क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी बड़ी क्यों है?