Conversion Case: धर्म छिपाकर युवती से शादी और फिर धर्मांतरण का बनाया दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Religious conversion Case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने अपना धर्म छिपाकर युवती से पहले शादी की फिर उसे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया.
Religious conversion Case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) शहर में धर्म छिपाकर युवती से शादी और फिर धर्मांतरण (Conversion) का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. लखनऊ की एक योगा टीचर (Yoga Teacher) ने चिनहट कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक शख्स जो जिम का संचालक है उसने अपना नाम अर्थव बताया जिसका असल नाम फैजल है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, फैजल ने उसे अपना नाम अर्थव बताकर पहले जिम में नौकरी दी और कुछ समय बाद शादी का प्रस्ताव उसके सामने रखा. युवती ने बताया कि, अर्थव ने उसे अपनी मां से भी मिलवाया था. आरोप है कि अर्थव ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना ली. पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने जानकीपुरम स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. हालांकि पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया और एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगा.
धर्मांतरण का बनाया दबाव- युवती
अप्रैल 2022 में युवती को पता चला कि अर्थव मुस्लिम है और उसका नाम फैजल है. पूछने पर आरोपित ने स्वीकार किया कि वह मुस्लिम है. इसके बाद फैजल ने युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जिसको इंकार करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. साथ ही युवती को छोड़कर चला गया.
दो हिंदू लड़कियों के साथ भी बनाए थे संबंध- युवती
युवती ने दबाव बनाया तो आरोपित ने उसे जलाकर मारने की धमकी दी. युवती का आरोप है कि इससे पहले भी फैजल के दो हिंदू लड़कियों के साथ संबंध थे. पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में शिकायत की. डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें.
Manipur: जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए JDU के पांच विधायक, हाल ही में छोड़ी थी पार्टी