Prophet Muhammad Controversy: एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Controversy) पर विवादित बयान देने के मामले में अब मुंबई भी एक्शन में आ गई है. इस मामल में कमिश्नर संजय पांडे ने कहा कि मुंबई पुलिस जल्द ही निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को समन भेजेगी और उनका बयान दर्ज करेगी. 


दरअसल बीजेपी नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Controversy) पर विवादित टिप्पणी की थी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद ही कानपुर में हिंसा भड़की. इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. वही इस विवाद को लेकर खाड़ी देशों ने भारत से विरोध जताया है और भारतीय राजदूतों को तलब किया है.


बयान को लेकर देश और विदेश में हंगामा


इस विवादित बयान को लेकर देश और विदेश में हंगामा जारी है. यह मामला इतना बढ़ गया था कि कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर समन भेजा था. वहीं दूसरी तरफ पैगंबर मोहम्मद पर विवाद के बाद बीजेपी (BJP) ने एक बयान में कहा कि वो किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का  अपमान करती है. वही कांग्रेस ने बीजेपी के बयान को ढोंग बताते हुए खारिज कर दिया है.


नूपुर शर्मा ने दी सफाई


पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद (Prophet Muhammad Controversy) बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने अपनी सफाई में कहा है कि वो महादेव के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में आकर कुछ चीजें कह दी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. 


ये भी पढ़ें:


Explained: पैगंबर मोहम्मद को लेकर क्या है नुपूर शर्मा विवाद? जानें अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ