नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले एमसीडी चुनावों से पहले केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि दिल्ली में जितने भी होर्डिंग, डिस्प्ले, बैनर आदि पर 'आम' शब्द लिखा है उसको हटाएं या कवर करें. राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को इस काम के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है.
दरअसल, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई थी कि दिल्ली सरकार की योजना आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक, आम आदमी बायपास एक्सप्रेस सर्विस आदि से 'आम आदमी' शब्द हटाया जाए.
चिट्ठी में लिखा है, ‘’सरकारी होर्डिंग्स पर 'आम आदमी' लिखे जाने से आम आदमी पार्टी का प्रचार हो रहा है और दिल्ली में इस समय दिल्ली नगर निगम चुनाव के चलते 'आदर्श आचार संहिता' लागू है, जिसका उल्लंघन हो रहा है. इसलिए इन सभी स्थानों से 'आम आदमी' शब्द को हटाया जाए.’’
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की 272 सीटों के लिए 24 अप्रैल को वोटिंग होनी है. चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है और अब तक 261 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.