नई दिल्ली: भारत सरकार ने विकिपीडिया को उनके प्लेटफॉर्म से उस लिंक को हटाने आदेश दिया है जिसमें जम्मू और कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है. यह आदेश  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.मंत्रालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत यह आदेश जारी किया गया है.


यह पहली बार नहीं जब भारत सरकार ने किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर सख्ती दिखाई है. इससे पहले लद्दाख को चीन का हिस्सा बताने वाले मैप पर ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी.






बता दें ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) के हिस्से के रूप में दिखाया था, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा था.


यह भी पढ़ें:
रूस के राष्ट्रपति ने 'बड़े स्तर पर' कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के आदेश दिए