Habibganj Railway Station: मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति हो गया है. इस फैसले के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को स्टेशन का नाम बदलने को लेकर एक पत्र लिखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करने वाले हैं.


आज सीएम शिवराज ने कहा, ‘’यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं. यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है.’’






बता दें कि मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को स्टेशन का नाम बदलने के लिए चिट्ठी लिखी थी. पत्र में कहा गया था कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है, जिसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए. इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की थी.


प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को यहां के अपने दौरे में आधुनिक सुविधाओं से सज्जित इस नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें-


Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- यह आपात स्थिति, लॉकडाउन पर विचार करे सरकार


Tripura Violence: पश्चिमी घाट में महाराष्ट्र तक पहुंच गई त्रिपुरा हिंसा की आग, मालेगांव-नांदेड़-अमरावती में बवाल