नई दिल्ली: दुनिया के विख्यात ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन हो गया. वो 89 वर्ष के थे. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. एक हफ्ते से वह वेंटिलेटर पर थे.
सीएम विजय रूपाणी ने ट्विट करके उन्हें श्रद्धांजली दी है. उन्होंने कहा, ''प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं. मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदना.
बेजान दारूवाला विभिन्न तकनीक के माध्यम से भविष्यवाणी किया करते थे. वह वैदिक ज्योतिष के जानकार थे. इसके साथ ही वह न्यूमेरोलॉजी, हाथ देखना समेत कई तकनीक के ज्ञाता थे. इतना ही नहीं बेजान दारूवाला अक्सर बाजार के उतार चढ़ाव को लेकर भी भविष्यवाणी किया करते थे. उनकी वेबसाइट के मुताबिक वह अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी थे. खुशहाल जिंदगी को लेकर उनके जीवन का मंत्र था, 'जियो, प्यार करो और खुश रहो.