नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जयपुर के नामी बिल्डर अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी "ए क्लास प्रोप बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड" कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर है. अनिल कुमार शर्मा ने साल 2012- 2014 में एनएच 8 जयपुर अजमेर रोड पर "आशियाना एन्क्लेव" के नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था. इस प्रोजेक्ट के जरिये कई लोगो से बुकिंग अमाउंट लेकर करोड़ों का चूना लगाया. दिल्ली पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायत के बाद जांच के दौरान अनिल शर्मा को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.
प्रोजेक्ट का नहीं लिया था अप्रूवल
दिल्ली पुलिस के मुताविक शिकायत मिलने के बाद जांच में आर्थिक अपराध शाखा को पता चला कि इस प्रोजेक्ट का कंसर्न अथॉरिटी से कोई अप्रूवल नहीं लिया गया था. साथ ही बैक एकाउंट की जांच में ये भी पता चला कि चीटिंग किये पैसे का बेनेफिशरी खुद अनिल शर्मा ही था.पुलिस को अब तक अनिल शर्मा के खिलाफ 17 शिकायतें मिली है. आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर 1 दिन की रिमांड पर ले लिया है.
पुलिस जांच से बच रहा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल शर्मा लगातार जांच से बचने की कोशिश कर रहा था. दिल्ली पुलिस ने इसे पूछताछ में शामिल होने के लिए कई बार नोटिस दिए थे लेकिन पूछताछ में शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक टीम बनाकर 12 जनवरी को अनिल शर्मा को जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई में 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार