प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक आर नरसिम्हा का निधन, पद्म विभूषण से थे सम्मानित
प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक और पद्म विभूषण से सम्मानित आर नरसिम्हा का सोमवार को निधन हो गया. बेंगलुरु के एमएसरमैया मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
बेंगलुरुः प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और पद्म विभूषण से सम्मानित रोड्डम नरसिम्हा का सोमवार को यहां निजी अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. रोड्डम नरसिम्हा का निधन 87 साल की उम्र में हुआ. शहर के एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में न्यूरोसर्जन और वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर सुनील वी फुर्तादो ने कहा कि प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) में सेवाएं देने वाले वैज्ञानिक नरसिम्हा ने रात करीब साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली.
दिल की बिमारी से थे ग्रस्त
ब्रेन में खून के बहने के कारण आठ दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फुर्तादो ने कहा, 'उन्हें जब अस्पताल लाया गया था, तब उनकी हालत बेहद नाजुक थी. उनके मस्तिष्क में खून बह रहा था.' डॉक्टर फुर्तादो के अनुसार दिल की बीमारी से ग्रस्त थे और 2018 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.
पद्म विभूषण से हुए थे सम्मानित
केन्द्र सरकार ने नरसिम्हा को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये 2013 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को किया जाएगा.
तेजस के निर्माण में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
बता दें कि रोड्डम नरसिम्हा को नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) के निदेशक के रुप में भी चुना गया था. इसके साथ ही भारत का राफेल कहे जाने वाले लड़ाकू विमान लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस के डिजाइन और विकास में नरसिम्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वहीं रोड्डम नरसिम्हा ने जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR) में भी प्रोफेसर के तौर पर काम किया है.
इसे भी पढ़ेंः
इस राज्य में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल, रेगुलर लगेंगी क्लासेस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- कृषि कानून किसान विरोधी हैं, महंगाई बेतहाशा बढ़ेगी